UP Khasra, Khatauni Online Verification 2024 [Direct Link] @upbhulekh.gov.in

upbhulekh.gov.in UP Khasra, Khatauni Online Verification 2024 Link उत्तर प्रदेश की राजस्व परिषद के जरिये से राज्य के लोगों को यूपी भूलेख से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध की जा रही है। जिसके लिए राज्य सरकार के माध्यम से एक ऑनलाइन भूलेख पोर्टल का भी गठन किया गया है। इस वेबसाइट की सहायता से अब राज्य के नागरिक अपने जमीन से जुड़ी जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, भूमि का नक्शा आदि सरलता से प्राप्त कर पाएंगे। पहले राज्य के लोगों को छोटे से छोटे काम के लिए भी बार-बार सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था। जिससे नागरिकों कीमती समय तथा पैसे दोनों व्यय होते थे और साथ ही लोगों को बहुत सी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता था।

UP Khasra Khatauni Online Verification

इन सभी कठनाईयो को मद्दे नजर रखते हुए राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल (UP Bhulekh Portal) को आयोजित किया गया। इस वेबसाइट के जरिये से यूपी के निवासियों को काफी मुनाफा होगा। इससे सबसे अधिक मुनाफा किसानों को होगा क्यूंकि उन्हें प्रत्येक दिन भू नक्शा, खसरा खतौनी आदि की आवश्यकता पड़ती रहती है। सभी कार्य ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राज्य के नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल तथा लैपटॉप के जरिये से इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी भूमि से संबंधित कोई भी विवरण सरलता से देख सकते हैं।

पोस्ट का नाम UP Khasra, Khatauni Verification
किसने लांच किया उत्तर प्रदेश सरकार
लांच की तिथि 2 मई 2016
लाभार्थी यूपी की जनता
उद्देश्य नागरिकों को भूमि से संबंधित सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
उपलब्ध सेवाएं खसरा, खतौनी, भू क्शा
हेल्पलाइन नंबर 0522-2217145
राज्य उत्तर प्रदेश
सेवा का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in

UP Khasra and Khatauni 2024 Purpose

उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से यूपी भूलेख पोर्टल को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के लोगों को भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। जिससे भूमि का सारा रिकॉर्ड एक ही जगह पर स्टोर किया जा सके तथा व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। इस वेबसाइट के जरिये से लोगों को यह मुनाफा होगा कि उन्हें अपने भूमि का सभी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो। इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तथा घर बैठे इंटरनेट के द्वारा भूमि से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इससे लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को भी रोका जा सकेगा तथा भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी।

UP Khasra and Khatauni Benefits 2024

  • UP Bhulekh वेबसाइट के जरिये से अब राज्य की जनता अपना खसरा नंबर तथा जमाबंदी संख्या डालकर आसानी से अपने भूमि का नक्शा ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। साथ ही भू नक्शा डाउनलोड तथा प्रिंट भी निकाल सकते है।
  • किसानों को अब अपनी भूमि का नक्शा, खसरा खतौनी से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • इससे राज्य की जनता के समय के साथसाथ पैसे की भी बचत होगी।
  • ऑनलाइन सुविधा हो जाने से तहसीलों में होने वाले कार्य में पारदर्शिता आएगी तथा भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा
  • अब लोग अपने मोबाइल तथा लैपटॉप के जरिये से ही घर बैठे भूमि संबंधी विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • इससे लोगों में जागरूकता भी फैल रही है तथा लोग अधिकतर काम स्वयं कर लेते हैं।

How to UP Khasra and Khatauni 2024 Check Online?

  • सबसे पहले upbhulekh.gov.in को ओपन करेंI
  • इसके बाद रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करेंI
  • फिर कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजियेI
  • इसके बाद जनपद, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट करेंI
  • और फिर खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजेंI
  • खसरा / गाटा संख्या सेलेक्ट करेंI
  • तथा कॅप्टचा कोड वेरीफाई करेंI
  • इसके बाद भूलेख उत्तर प्रदेश चेक करेंI
  • नाम से bhulekh uttar pradesh चेक करेंI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Important Links

Check Khasra Khatauni Online Click Here
Check Land Record Online Click Here
Find Unique / Gata Code Click Here
Check Khasra Code Wise Click Here
Search List of Districts Click Here
Check Geo Map Click Here
Find Government Land Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

Leave a comment